बठिंडा: जिले के गांव कटार सिंह वाला में आज सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक गैंगस्टर घायल हो गया। गैंगस्टर की पहचान सेवक सिंह निवासी माही नंगल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर सेवक सिंह ने गांव गुलाबगढ़ के बेअंत सिंह से एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी थी, जिस पर बेअंत सिंह ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद तफ्तीश शुरू की।
शनिवार सुबह पुलिस को पता चला कि उक्त गैंगस्टर गांव कोट शमीर से कटार सिंह वाला की ओर आ रहा था। इस दौरान पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल पर आ रहे गैंगस्टर को रुकने का इशारा किया, जिस पर उसने 12 बोर पिस्तौल से पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। बठिंडा की एसएसपी ज्योति यादव ने इस पुलिस मुठभेड़ की पुष्टि की है।