गुरदासपुरः जिले के हलका कादियां ब्लॉक काहनूवान के गांव काला बाला पंचायत में कार्यकर्ताओं में विवाद के कारण तालाब का पानी छलककर गलियों और घरों में प्रवेश कर रहा है। इस गंदे पानी के कारण गांव में गंदगी फैल रही है। लोग बीमारियों के फैलने के अलावा घरों में घुसने वाले जहरीले सांपों और कीड़ों-मकोड़ों से भी परेशान हो रहे हैं। आज जब गांव का दौरा किया गया तो देखा गया कि गांव के उत्तरी हिस्से में गुरुद्वारा साहिब के पास तालाब का पानी गलियों और घरों में घुसा हुआ था। इस मौके पर बड़ी संख्या में गांव के वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं मौजूद थीं। उन्होंने मीडिया से बता करते हुए कह कि 6 कनाल के इस तालाब पर काफी क्षेत्र में अवैध कब्जे हो चुके हैं।
इस तालाब की कभी भी प्रशासन की ओर से सफाई नहीं करवाई गई। बल्कि कुछ समय पहले कुछ घरों से पैसे इकट्ठा करके तालाब से पानी की निकासी करवाई गई थी। सबसे बड़ी समस्या यह है कि तालाब से पानी के ओवरफ्लो होने के कारण और उसकी निकासी ना होने से यह पानी घरों के अंदर घुस रहा है। उन्होंने कहा कि गांव की पंचायत राजनीतिक दखलंदाजी और पार्टीवाद का शिकार हो चुकी है। जिसके कारण प्रशासन की ओर से इस गांव में ब्लॉक विकास अधिकारी काहनूवान ने एक नीरमल सिंह नामक अधिकारी को प्रबंधक नियुक्त किया है। लेकिन इस समस्या को ना तो पंचायत ने और ना ही प्रशासन ने हल किया है। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और बीडीपीओ काहनू को अपील की है कि इस समस्या का समाधान किया जाए।
इस मौके पर रशपाल सिंह, शमशेर सिंह, हरदेव सिंह, गुरपिंदर सिंह, मनिंदर सिंह, प्रीतम सिंह, अनूप सिंह, बलराज सिंह, जसवंत सिंह, अमरबीर सिंह, हरजोत सिंह, नवजोत सिंह, सुखप्रीत कौर, जसवंत कौर, संदीप कौर, रजिंदर कौर, अमनीत कौर, दलबीर कौर, बलविंदर कौर, नरिंदर कौर, नवजोत कौर, मनजीत कौर, सुखजीत कौर, नरिंदर कौर, परनीत कौर, अवनीत कौर आदि मौजूद थे। इस संबंध में जब बीडीपीओ काहनूवान सुखजीत सिंह बाजवा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में पंचायत का कोरम पूरा ना होने के कारण विभाग की ओर से प्रबंधक लगाया गया है। उन्होंने कहा कि वे इस समस्या का जल्द ही समाधान करवाएंगे और खुद मौके पर जाकर लोगों की समस्याएं सुनते हुए गांव में तालाब से फैली गंदगी को दूर करने का प्रयास करेंगे।