पठानकोटः पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ वॉर मुहिम लगातार जारी है। इसी के चलते पुलिस ने नशे की हॉट-स्पॉट माने जाने वाले सुजानपुर में सर्च आप्रेशन चलाया। डीएसपी मंगल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस के कई जवानों ने इलाके के कई घरों में छानबीन की।
डीएसपी मंगल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की नशे के विरुद्ध जंग मुहिम के तहत पंजाब पुलिस नशे के खात्मे के लिए लगातार काम कर रही है। इसके तहत आज सुजानपुर में आपरेशन कासो चलाया जा रहा है। यह जांच उन स्थानों पर की जा रही है जहां पुलिस को ज्यादातर तस्करों के बारे मेें सूचना मिलती है। उन्होंने कहा कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस द्वारा ड्रग डीलरों को प्यार से समझाकर उनको असामाजिक गतिविधियां छोड़ने के लिए कहा जा रहा हैै, लेकिन जो लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है और उसके पास पैसे नहीं हैं तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है, पुलिस नशा मुक्ति केंद्र में उसका निशुल्क उपचार करवाने की व्यवस्था करेगी।