अमृतसरः हलका राजासांसी के कस्बा चोगांवां में नशा करने और बेचने से रोकने पर एक निहंग सिंह पर नशेड़ी युवकों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में लोपोके के सरकारी अस्पताल में इलाज करवा रहे निहंग सरवन सिंह गांव ठठा ने बताया कि आज सुबह के समय गुरुद्वारा साहिब के पास रोज की तरह नशा बेचने और पीने वाले एकत्रित थे। जब मैंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन व्यक्तियों में अश्वनी, काबिल, सोना, हीरा और लगभग 15 अन्य लोग थे, जिनके पास लोहे की राडें और अन्य हथियार थे, जिससे मेरे ऊपर हमला कर दिया।
जिससे उनकी बाजू टूट गई और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई है। यदि मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो वह लोग मुझे जान से मार देते। निहंग सरवन सिंह ने बताया कि एक तरफ सरकार नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है, उसके बावजूद हमारे चोगांवां कस्बे में खुलेआम नशा बिक रहा है और नशा तस्कर बिना किसी भय के नशा बेच रहे हैं। यदि इन्हें कुछ कहा जाता है तो वे धमकियां देते हैं कि जान से मार देंगे।
घटना की सूचना मिलते ही माजा जोन कोऑर्डिनेटर एवं राजासांसी हलका इंचार्ज सोनिया मान मौके पर पहुंचीं और घायल निहंग सरवन सिंह का लोपोके अस्पताल में हालचाल जाना। उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश देते कहा कि इन नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
सोनिया मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में किसी भी प्रकार का नशा बिकने नहीं देगी। इस मौके पर सुखदीप सिंह छीना, जगरूप सिंह मंड, सुखदीप सिंह, सरपंच जगबीर सिंह तल्ले, ब्लॉक प्रधान कंवलजीत सिंह चोगांवां, योगा सिंह ठठा आदि उपस्थित थे।