फिरोजपुरः पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ जंग अभियान को उस समय सफलता मिला जब स्पेशल डीजीपी और एडीजीपी एएनटीएफ पंजाब के निर्देशों पर गुरविंदर बीर सिंह AIG ANTF की टीम ने 2026 के पहले दिन नशीली गोलियां सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उससे बड़ी मात्रा में गोलियां बरामद कीं है। आरोपी की पहचान भजन सिंह उर्फ भजन, पुत्र काला सिंह निवासी टिवाना कलां थाना सदर के रूप में हुई है। ANTF अधिकारियों ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।
जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस्पेक्टर हरदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को काबू किया है जिसके कब्जे से 5500 नशीली गोलियां काबू की गई है। आरोपी की पहचान भजन सिंह उर्फ भजन के रूप में हुई है, जो ट्रक ड्राइवर का काम करता है और इसी की आड़ में ड्राइवरों को नशीली गोलियां सप्लाई करता था।
पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेकर जांच शुरू कर दी है, ताकि उसके नेटवर्क की जांच की जा सके और पता चल सके कि वह गोलियां कहां से लेकर आता था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के आधार पर जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी। यहां तक कि बड़ी मछलियों, यानी इस ड्रग तस्करी के धंधे में शामिल मुख्य सरगनाओं को भी बख्शा नहीं जाएगा।