2800 से अधिक पुलिस कर्मचारी तैनात
अमृतसरः जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कड़े और पुख्ता प्रबंध करने शुरू कर दिए है। डीआईजी बॉर्डर संदीप गोयल ने माई भागो कॉलेज अमृतसर से मीडिया को जानकारी देते बताया कि कल होने वाले चुनावों के लिए आज सभी पॉलिंग पार्टियों की डिस्पैच की जा रही है। माई भागो कॉलेज को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है, जहां से विभिन्न क्षेत्रों के लिए टीमें रवाना हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि मजीठा ब्लॉक के अंतर्गत कुल 255 सेक्शनों में 7,508 मतदान बूथ बनाए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को शांति व सुव्यवस्थित तरीके से सफल बनाने के लिए लगभग 2,800 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 11 डीएसपी, 3 एसपी और एसएसपी अमृतसर देहाती सुमेल मीर की निगरानी में सारी ड्यूटी करवाई जा रही है। जिले में कुल 10 डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं और आवश्यकता के अनुसार बाहर से अतिरिक्त फोर्स भी मंगवाई गई है। विजिलेंस, आरटीएस और पीएपी की कंपनियों को भी ड्यूटी में शामिल किया गया है।