गुरदासपुरः रावी नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण डेरा बाबा नानक में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर श्री करतारपुर कॉरिडोर दर्शन स्थल धुसी बांध टूट गया है। डेरा बाबा नानक करतारपुर कॉरिडोर के साथ दर्शन स्थल पर बाढ़ का पानी भर गया। दरअसल, पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण जहां पूरा पंजाब बाढ़ की चपेट में है, वहीं करतारपुर कॉरिडोर के साथ बने डेरा बाबा नानक दर्शन स्थल पर रावी नदी का पानी भरने लगा है।
गौरतलब है कि श्रद्धालु दर्शन स्थल से दूरबीन के माध्यम से दूर से ही पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन कर पा रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण वहां काफी जलभराव हो गया है और लोगों में दहशत का माहौल है। इस मौके पर पखोके टहाली साहिब गांव के ग्रामीणों गुरनाम सिंह, अमर सिंह, सुखदेव सिंह ने बताया कि रावी नदी का पानी बढ़ने से दर्शन स्थल के सामने बाढ़ और सीमा पर बने करतारपुर कॉरिडोर के पुल के नीचे पानी तेज धारा के साथ बह रहा था।
रावी के पानी के खतरे को लेकर सोमवार को पंसजर टर्मिनल के बाहर मिट्टी की बोरियों से बनाया बांध भी बह गया। रात को पुल के नीचे पानी को रोकने के लिए कोशिश कर रहे लोगों का कहना है कि देर रात 1:15 को दर्शन स्थल की करीब दस फीट कटाव आ गया जिस कारण तेज पानी दर्शन स्थल के पास बने गुरुद्वारा की ओर बह रहा है और पानी दर्शन स्थल को चढ़ने के लिए बनाई गई सीढ़ियों को भी पानी की लपेट में ले रहा है और पानी तेजी से बह रहा है।