मोहालीः गांव ममोली में प्रधान ढाबे के मालिक हरमेश सिंह के बेटे दलविंदर सिंह उर्फ रिंकू (32) पर रविवार देर रात को 4-5 अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला जो मामूली बात को लेकर हुआ और दलविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया है। हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। दलविंदर को राजपुरा के पास नीलम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाई जगदीश सिंह के अनुसार हमलावर देर रात लगभग 10 बजे ढाबे पर पहुंचे और दलविंदर से किसी मामूली बात को लेकर बहस करने लगे। जिसके बाद हमलावरों ने दलविंदर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। दलविंदर को खून से लथपथ छोड़कर आरोपी मौके से भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दलविंदर पर हुए हमले ने मामोली समुदाय और आसपास के इलाकों में शोक की लहर पाई जा रही है। हमले के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है। लालड़ू पुलिस इस समय मामले की जांच कर रही है।