अमृतसरः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ पवित्र शहर अमृतसर पहुंचीं, जहां उन्होंने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर अरदास की। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि लाल किले में आयोजित 350 सालों की शताब्दी समागम के बाद वे विशेष रूप से गुरुद्वारा साहिब में शुकराना करने आए हैं।
मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रवेश वर्मा, रविंद्र कुमार इंद्राज, कपिल मिश्रा, आशीष सूद और पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने एक साथ हरिमंदिर साहिब की हाजूरी में माथा टेककर शांति, भाईचारे और देश की प्रगति के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि दिल्ली समिति के सहयोग से यह कार्यक्रम बहुत धार्मिक भावना के साथ मनाया गया और गुरु साहिबों की जीवनी व प्रकाशन भी जारी किया गया, ताकि युवा पीढ़ी को सिख इतिहास और बलिदान की शिक्षा मिल सके। रेखा गुप्ता ने कहा कि अमृतसर आकर उन्हें आध्यात्मिक शांति मिली है और गुरु घर में की गई अरदास उनके लिए हौसला और नई प्रेरणा लेकर आई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली कमेटी के सपोर्ट से यह इवेंट बड़ी धार्मिक भावना से मनाया गया और गुरुओं की बायोग्राफी और पब्लिकेशन भी रिलीज किए गए, ताकि नई पीढ़ी सिख इतिहास और कुर्बानी के बारे में जान सके। अमृतसर आकर उन्हें रूहानी शांति मिली है और गुरु घर में की गई अरदास से उन्हें हिम्मत और नई प्रेरणा मिली है। दिल्ली सरकार ने भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक प्रोग्राम को प्राथमिकता देने की बात कही है।