मोहालीः खरड़ की अदालत ने जगतार सिंह हवारा को 8 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश करने के आदेश सुनाए। जगतार सिंह हवारा के खिलाफ खरड़ में विस्फोटक सामग्री और असलहे मिलने के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तेज प्रताप सिंह रंधावा की अदालत में सुनवाई हुई।
शनिवार को मंडोली जेल दिल्ली के जेल अधिकारियों द्वारा जगतार सिंह हवारा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश नहीं किया गया, तो अदालत ने जगतार सिंह हवारा के प्रोटेक्शन वारंट जारी करते जेल अधिकारियों को नोटिस जारी किया कि 8 मई को जगतार सिंह हवारा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया जाए। जानकारी के अनुसार, खरड़ थाना में 2005 में जगतार सिंह हवारा और अन्य के खिलाफ असलहा मिलने और विस्फोटक पदार्थ मिलने का मामला दर्ज किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस समय जगतार सिंह हवारा दिल्ली की जेल में बंद है।