मोगाः पंजाब की धरती से हर साल हजारों युवा उज्ज्वल भविष्य की आशा लेकर विदेश को रवाना होते है। इसके साथ ही कई पंजाबी युवा जिंदगी के संघर्ष से जूझते हुए मौत के मुंह में समा रहे हैं। ऐसी ही एक और दुर्भाग्यपूर्ण खबर कनाडा से सामने आई है, जहां एक और पंजाबी नौजवान की मौत हो गई।
मृतक की पहचान लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोगा के बिलासपुर गांव का रहने वाला था। लवप्रीत सिंह 3 माह पहले ही कनाडा गया था। लवप्रीत की तीन साल पहले शादी हुई थी। उनकी पत्नी 2020 में स्टडी बेस पर विदेश चली गईं। जिसके बाद लवप्रीत सिंह तीन महीने पहले विदेश चला गया जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर गांव में शोक की लहर छा गई।