गुरदासपुरः फतेहगढ़ चूड़ियां से 3 किमी दूर डेरा बाबा नानक रोड पर स्थित डीडीआई स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में देर रात सुरक्षा गार्ड द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। मृतक की पहचान रतन सिंह पुत्र करम सिंह निवासी शमशेरपुर चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सिक्योरिटी गार्ड जवान सिंह पुत्र तेजा सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह वह सुबह 6 बजे के करीब स्कूल में आया।
इस दौरान जब उसने स्कूल का गेट खटखटाया तो आगे से जवाब ना मिलने पर स्कूल की वैन में बच्चों को लेकर आए ड्राइवरों ने स्कूल की दीवार फांदकर अंदर जाकर देखा। इस दौरान कमरे में रत्न सिंह का शव लटक रहा था। मृतक रतन सिंह की पत्नी गुरमीत कौर और परिवार के सदस्यों ने कथित घटना के लिए स्कूल स्टाफ पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्कूल मालिकों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था। जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि मृतक रतन सिंह की 2 बेटियां और 1 बेटा है।
उन्होंने कहा कि तीनों बच्चे अविवाहित हैं। वहीं दूसरी ओर स्कूल के मालिक इंद्रजीत सिंह बावा ने कहा कि परिजन उन पर जो आरोप लगा रहे हैं वह बेबुनियाद है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में मौके पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा सभी मामलों की जांच की जा रही है और जो भी मामला सामने आएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।