फिरोजपुरः जिले में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता द्वारा भयावह कदम उठाते हुए अपनी ही बेटी को जिंदा नदी में फेंककर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर के रहने वाले सुरजीत सिंह को शक था कि उसकी बेटी प्रीत कौर के किसी लड़के के साथ अवैध संबंध हैं। जिससे पहले भी घर में कई बार झगड़े होते रहे थे। कुछ दिन पहले सुरजीत सिंह ने अपने परिवार को साथ लेकर बेटी को नदी किनारे ले जाकर उसके हाथ बांधे और इसका वीडियो भी बनाया।
फिर उसने अपनी बेटी को जिंदा नदी में फेंक दिया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। अभी तक उसका शव नहीं मिला। शव को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम लगाई जा रही है। परिवार के बयानों के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ने बेटी के अवैध संबंधों के शक के चलते यह कदम उठाया है, मामले की आगे जांच की जा रही है।
उधर, आरोपी पिता सुरजीत सिंह ने बेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी प्यार में इतनी डूब चुकी थी कि उसने अपने ही परिवार को 2 बार ज़हर देकर मारने की कोशिश की थी। लड़की को कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं मानी इसलिए उसे यह भयंकर कदम उठाना पड़ा।
दूसरी ओर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आखिर मामले की सच्चाई क्या है, पता चल सके। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।