बटालाः अज्ञात हमलावरों द्वारा एनआरआई के घर पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। एनआरआई रूपिंदर सिंह रोमी 3 साल पहले अमेरिका से आए थे और उन्होंने श्री हरगोबिंदपुर के गांव माड़ी टांडा से सरपंच का चुनाव लड़ा था, जिसमें वह कुछ वोटों के अंतर से हार गए थे। उनका आम आदमी पार्टी में अच्छा प्रभाव और संबंध है और वह समाजसेवा के कार्यों में रुचि रखते हैं।
#Punjab News: पहले आई धमकी भरी Call, फिर NRI के घर पर बदमाशों ने चलाई गो*लियां
news:https://t.co/GLiJ1QCeVW pic.twitter.com/PWunKwKBHW— Encounter India (@Encounter_India) July 22, 2025
जानकारी देते हुए एनआरआई रूपिंदर सिंह रोमी ने बताया कि वह घर पर सो रहा था कि लगभग 12:30 बजे उनके परिवार के सदस्यों ने उसे बताया कि बाहर शोरगुल हो रहा है और जब उन्होंने घर की छत पर जाकर देखा तो कोई दिखाई नहीं दिया और सुबह उन्हें गांव के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि रात को आपके गेट पर गोलीबारी हुई है। जब उन्होंने सीसीटीवी चेक की, तो उसमें मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात युवकों ने गेट पर 2 गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह एक अज्ञात नंबर से फोन आया था जिसमें उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
रूपिंदर सिंह रोमी ने पुलिस स्टेशन में मोबाइल फोन से घटना की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रमुख गगनदीप सिंह के साथ पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और मामले की हर पहलू से गहनता से जांच शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।