गुरदासपुरः शहर के ऐतिहासिक कस्बे कलानौर में श्री राम अस्पताल के मालिक डॉक्टर रामेश्वर से रात 2 बजे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। वहीं रंगदारी मांगने के बाद नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अस्पताल के गेट पर खड़ी डॉक्टर की गाड़ी पर भी हमला किया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। डॉक्टर का कहना है कि इन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री राम अस्पताल के मालिक डॉ. रामेश्वर सैनी ने बताया कि गैंगस्टरों ने पहले भी उनके अस्पताल पर हमला किया था। उन्होंने अस्पताल पर 4 गोलियां चलाईं और उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी, जबकि इस घटना के संबंध में कलानौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामला दर्ज किया गया था। डॉक्टर ने कहा कि इसके बाद गैंगस्टरों ने उन्हें फोन पर भी फिरौती की मांग की, जबकि उनका फोन ब्लॉक सूची में डाल दिया गया था। इस घटना के बाद, पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए दो गनमैन भी उपलब्ध कराए हैं।
उन्होंने कहा कि बीती रात जब वह अपने गनमैन के साथ अपने घर गए थे, तो मोटरसाइकिल पर 2 नकाबपोश उनके अस्पताल के सामने आए। इस दौरान युवकों ने अस्पताल के गेट पर खड़ी उनकी गाड़ी पर लगभग 6 राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित डाक्टर ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में पुलिस को एक जिंदा कारतूस भी मौके से बरामद किया है।
डॉ. रामेश्वर सैनी अपने मरीजों को उनके इलाज के लिए 10-10 रुपये की दवाइयां दे रहे हैं, वह इतने पैसे कहां से लाएंगे? इस मौके पर उन्होंने पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब से मांग की है कि उन पर गोली चलाने वालों को सजा दी जाए। उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनकी जान-माल की सुरक्षा की जाए। वहीं घटना के बाद डीएसपी गुरविंदर सिंह, कलानौर थाने के एसएचओ हेमराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की टीमें शूटरों की गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं।