होशियारपुरः तलवाड़ा में एक गौ-तस्करी का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंचे गौरक्षक दल ने एक ट्रक को काबू उसमें लदी 15 गायों को बचा लिया। गोरक्षकों को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गायों की तस्करी की जा रही है। सूचना पर गोरक्षक दल ने ट्रक का पीछा किया। ट्रक में लगभग 15 गायें लदी हुई थीं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी थी। ट्रक में 3 लोग सवार थे।
घटना तलवाड़ा क्षेत्र के दातारपुर गांव की है। जब ट्रक दातारपुर गांव की छोटी सड़क पर पहुंचा, तो वहां फंस गया। तस्करों ने गोरक्षकों को ट्रक से कुचलने का प्रयास भी किया। गोरक्षकों और स्थानीय लोगों ने एक तस्कर को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए।
गांव के सरपंच प्रभात सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक को मनाली की ओर ले जाया जा रहा था। तलवाड़ा पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने ट्रक और गायों को अपने कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच के बाद मामला दर्ज करेगी।