बठिंडाः जिले में पार्षद विजय कुमार द्वारा सब्जी के बढ़ते दामों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पार्षद ने गले में सब्जी का हार पहना हुआ है और कानों में भिंडी के झूमके बनाकर डाले हुए है। वहीं शगुन की थाली में सब्जी रखी हुई है और सब्जी की रेहड़ी भी लगाई हुई है। पार्षद का कहना है कि सब्जी के दाम बढ़ने के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सब्जी मंडी का घेराव करके धरना लगाया जाएगा।
पार्षद ने कहा कि जिले में दिन प्रति दिन सब्जी के बढ़ रहे दामों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में अगर सब्जी के दामों की कीमतें कम हो सकती है तो अब भी डिप्टी कमिश्नर के आदेशों पर सब्जी के रेट तय किए जा सकते है। उन्होंने कहा कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग सब्जी के रेट है। जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है।