मोहालीः कांग्रेस पार्टी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी और भाई जीवन सिंह (भाई जेता जी) की तस्वीरों के व्यापक अपमान को लेकर मामला गरमा गया है। वहीं इस मामले को लेकर शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं सुखबीर बादल ने इस मामले को लेकर कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए लगाए गए मंच पर लगे बैनर पर नौंवे पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब और बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीरों से ऊपर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें लगाए जाना एक बड़ा गुनाह है।
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजा वडिंग द्वारा दलित भाइचारे का अपमान किया गया और अब नौंवे पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी और भाई जीवन सिंह जी का निरादर किया गया है। सुखबीर बादल ने कहा कि इससे सिख के मनों को बहुत बड़ा दुख लगा है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस गुनाह के लिए पूरे सिख पंथ से माफ़ी मांगने की अपील की है।
