गुरदासपुरः सेदोवाल के आढ़तियों ने ठेकेदार पर मंडियों से माल उठाने के लिए ढुलाई का पैसा न देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में डीसी गुरदासपुर और खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत देते हुए बताया कि गेहूं सीजन के दौरान हमारी करीब 20 मंडियों में लिफ्टिंग ठेकेदार ने मंडियों से माल उठाने के लिए कोई वाहन नहीं दिया और हमें मजबूरन अपने पैसे खर्च करके ट्रक ट्रॉलियों के माध्यम से खुद ही मंडियों से माल उठाना पड़ा। जिस ठेकेदार को सरकार ने इन मंडियों में माल ढोने का ठेका दिया था, वह अब इस काम के पैसे नहीं दे रहा है।
पहले उसने कहा था कि आप अपना माल खुद उठाओ और सरकार से जो भी पेमेंट आएगी, मैं आपको दे दूंगा, लेकिन अब उसने पैसे देने से मना कर दिया है और हमें बहुत कम पैसे दे रहा है। साथ ही हमें धमकी दे रहा है कि आप किसी से भी शिकायत कर सकते हो, मुझे किसी की परवाह नहीं है।
जब इस संबंध में लिफ्टिंग ठेकेदार डेनियल मसीह से बात की तो वह बातों को गोलमोल करता हुआ नजर आया और कहा कि मैं उन्हें पेमेंट देने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं अपने पास से पैसे नहीं दूंगा, जो पैसा सरकार से आया है, वही दूंगा।
गुरदासपुर के डीएफएससी सुखजिंदर सिंह ने कहा कि इस मामले में आढ़तियों की तरफ से शिकायतें मिली हैं। उन्होंने आदेश जारी कर दिए हैं कि जब तक ठेकेदार आढ़तियों से माल ढुलाई के दस्तावेज हमारे पास नहीं आते, तब तक उसका भुगतान नहीं किया जाएगा।