होशियारपुर: शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बीते पाँच दिनों से सिविल अस्पताल के पीछे स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में लगातार चोरी की घटनाएँ हो रही हैं। चोर अब तक कार्यालय की चार अलग-अलग शाखाओं को निशाना बना चुके हैं। सिविल सर्जन कार्यालय के सुपरवाइजर संजीव कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर को मलेरिया शाखा के स्टोर से नई फॉगिंग मशीन का पीतल और तांबे का सामान चोरी कर लिया गया।
अगले दिन 3 अक्टूबर को मुख्य मलेरिया शाखा की ग्रिल निकालकर एसी, फ्रिज के कंप्रेसर और अन्य सामान ले जाया गया। इस संबंध में थाना मॉडल टाउन पुलिस को शिकायत दी गई थी। 4 अक्टूबर को चोरों ने फिर से कार्यालय में घुसने की कोशिश की, लेकिन इस बार उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। 5 अक्टूबर की रात उन्होंने चौकीदार की मौजूदगी के बावजूद अकाउंट ब्रांच का ताला तोड़कर एसी, चार पंखे और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि चोर कार्यालय की वह पेन ड्राइव भी ले गए जिसमें सभी कर्मचारियों की तनख्वाह से जुड़ा महत्वपूर्ण डेटा रिकॉर्ड था। घटना की सूचना मिलते ही थाना मॉडल टाउन के एसएचओ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया। लगातार हो रही इन चोरियों से कार्यालय के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है और यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर सरकारी दफ्तरों में मौजूद संवेदनशील रिकॉर्ड को ऐसे चोरों से कैसे सुरक्षित रखा जाए।