पठानकोटः गांव जांगला में कांग्रेस सरपंच से पैसे मांगने वाले एएसआई तरसेम लाल पर पुलिस ने कार्रवाई करते उन्हें सस्पेंड कर दिया है। जिसको लेकर एसपी जसविंदर सिंह का बयान सामने आया है। एसपी जसविंदर सिंह ने कहा कि पिछले दिनी एएसआई तरसेम लाल जो घरोट में चौकी प्रभारी के पद पर तैनात है। एक स्वंत्रत भंडारी नाम के व्यक्ति से रिश्वत के पैसे को लेकर बात कर रहा था। तरसेम लाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पिछले दिनी गांव जांगला के सरपंच ने आरोप लगाते कहा था कि पुलिस उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने की धमकी दे रही है, जिसका एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी सरपंच से पैसे मांगता हुआ सुनाई दे रहा है। घरोेटा चौकी प्रभारी का रिश्वत लेते ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और एएसआई व भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।