संगरूर। पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी का मामला किसी से छिपा नहीं है। पिछली कांग्रेस सरकार के समय जो फूट पार्टी में पड़ी वह आज भी नजर आती है। फिलहाल कई नेताओं के बयान सामने आ रहे है। जहां, जिले में कांग्रेसी नेता एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व MLA दलवीर सिंह गोल्डी का बड़ा बयान सामने आया है। दलवीर सिंह गोल्डी ने कहा राज्य स्तर की गुटबाजी से ज़मीनी स्तर पर नुकसान हो रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि टिकट उसी को मिलेगा जिसकी ज़मीन स्तर पर पकड़ होगी।
वहीं, मामले पर पलटवार करते शुभम शर्मा ने कहा- कांग्रेस ने 7 में से 4 सीटें जीतीं। कुछ नेता वर्करों की कमी के कारण ऐसे बयान दे रहे हैं। धुरी में ब्लॉक समिति और ज़िला परिषद चुनाव हारने के बाद अंदरूनी कलह बढ़ गई। कांग्रेस के दोनों गुट हाईकमान को अपनी पकड़ का मैसेज देने में लगे हैं।
