तरनतारनः जिले में हाल ही में हुए उपचुनाव में करणबीर सिंह बुर्ज ने कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था। नवजोत कौर सिद्धू ने दावा करते हुए बड़े आरोप लगाए है कि तरनतारन चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार करण बुर्ज ने 5 करोड़ रुपए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग को दिया है और 5 करोड़ रुए एलओपी नेता प्रताप बाजवा को दिए है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर करणबीर सिंह बुर्ज ने कहा कि उसने 1 भी पैसा पार्टी को नहीं दिया है।
बुर्ज ने कहा कि अगर सिद्धू के पास कोई सबूत है तो लेकर आए। इसी के साथ उन्होंने सिद्धू जोड़े को चैलेंज किया कि अगर वो सच बोल रहे है तो गुरुद्वारा साहिब में आकर दोबारा बात को दोराह दें। बुर्ज ने कहा कि मैंने पैसे नहीं दिए और ये बात भी वो गुरुद्वारा साहिब मैं आकर बोलने को तयार है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब जैसी पवित्र जगह पे कोई झूठ बोलने की हिम्मत नहीं कर सकता।
बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि अगर कांग्रेस फिर से एकजुट हो जाए तो पंजाब में सरकार बना सकती है। हालांकि नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि किसी भी सीएम चेहरे की घोषणा की जाए, तो वह सबकी सहमति से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट हो, जिसे भी सीएम चेहरा स्वीकार हो उसे सीएम उम्मीदवार घोषित कर दो। उन्होंने कहा कि सिद्धू परिवार को किसी से ऐतराज नहीं है, अगर सभी की सहमति से फैसले लिए जाएं।
नवजोत कौर सिद्धू ने आरोप लगाए है कि गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर रंधावा के गैंगस्टरों से लिंक हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग कांग्रेस को बर्बाद करने वाले हैं। ये पैसे लेकर सीटें बेचते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सिद्धू परिवार बात करना पसंद नहीं करता, जो कांग्रेस के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू परिवार कांग्रेस का सिपाही है और सिपाही बनकर रहेगा।
नवजोत कौर सिद्धू ने आरोप लगाए कि पंजाब कांग्रेस के 4 बड़े नेता पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा और चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब का सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाए है कि प्रताप सिंह बाजवा भाजपा से मीटिंग करने आए थे। आरोप है कि कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पंजाब का सीएम बनना चाहते हैं और वे छिप-छिपकर विरोधी पार्टियों से मिलते हैं।