लुधियानाः जिले में वेस्ट हलके में 19 जून को होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार 2400 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।
जानकारी के अनुसार कोर्ट ने जमीन आवंटन मामले में उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। इस मामले में 6 जून को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जसविंदर सिंह की अवकाशकालीन बेंच ने आशु को 11 जून तक अंतरिम अग्रिम जमानत दी थी। कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद अब आशु की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।