मोहालीः बेअदबी मामले में सेलेक्ट कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसमें 15 सदस्यों को शामिल किया गया है। यह कमेटी 6 महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। दरअसल, 15 जुलाई को विधानसभा में बेअदबी बिल पेश किया गया था। पंजाब विधानसभा की कार्यप्रणाली और कार्य संचालन नियमावली के नियम 215(2) के अंतर्गत एडवोकेट जनरल, पंजाब इस कमेटी के एक्स-ऑफिशियो सदस्य होंगे।
यह सेलेक्ट कमेटी अपनी रिपोर्ट 6 महीने के अंदर प्रस्तुत करेगी। जिसके अनुसार इस बिल पर काम करने के लिए पंजाब विधानसभा के निम्नलिखित माननीय सदस्यों को नामित किया गया है। बेअदबी बिल के लिए सेलेक्ट कमेटी में कुल 15 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निझर को इसकी कमान सौंपी गई है।