रोपड़: हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर विवाद लगातार गरमाता जा रहा है। हरियाणा को पानी दिए जाने को लेकर सीएम मान ने 2 दिन पहले ही हरियाणा को अतिरिक्त पानी की एक बूंद ना देने का ऐलान किया था। दोनों राज्यों में बढ़ रहे तनाव को लेकर आज नगंल डैम पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। इस दौरान पुलिस की ओर से डैम को चारों तरफ घेरा डाल लिया गया। वहीं ‘आप’ शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस, मंत्री कुलदीप धालीवाल सहित अन्य नेताओं द्वारा नंगल डैम पर धरना लगाया है। इस दौरान पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पर नंगल डैम पहुंच गए। इस दौरान भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान सीएम मान ने डैम की जानकारी ली।
मीडिया से बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि पिछले साल भाखड़ा डैम1566.48 फीट पानी था, लेकिन इस साल 1555 फीट है, ऐसे में 11 फीट कम है। पिछले साल के मुकाबले पौंग डैम 32 से 33 फीट नीचे चला गया। सीएम मान ने कहा कि रणजीत सागर पिछले साल 1513.6 मीटर था, इस साल 1502 मीटर है, ऐसे में कुछ मीटर पानी कम है। उन्होंने कहा कि तीनों डैम का पानी स्तर अधिक नहीं है। उन्होंने कहा हरियाणा और राजस्थान में भाजपा सरकार है। केंद्र में भाजपा की सरकार है, जिसके चलते अब बीबीएमबी के जरिए पंजाब पर अतिरिक्त पानी को लेकर दबाब बनाया जा रहा है। देर रात बीबीएमबी पर जो हुआ वह सरेआम गुंडागर्दी है। बीबीएमबी पर 60 फीसदी हिस्सा पंजाब का है। उन्होंने कहा कि पंजाब को बाईपास करके दोनों राज्य कैसे अतिरिक्त पानी पंजाब से ले जाएंगे। कल को दोनों राज्यों की सरकार कहेंगी कि पंजाब का पानी बंद कर दिया जाए।
सीएम मान ने कहा कि जारी एग्रिमेंट के अनुसार दोनों राज्यों को पहले ही तय पानी के मुताबिक पानी दे दिया गया है। पिछली सरकारें दोनों राज्यों को 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा पानी ऐसे ही दे देती थी, लेकिन अब जारी एग्रिमेंट के अनुसार पंजाब कैसे दूसरे राज्यों को अतिरिक्त पानी दें। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि मंडियों को जाने वाली सड़कों को लेकर आरडीएफ का 6 करोड़ रुपए अभी तक केंद्र द्वारा पंजाब को जारी नहीं किया गया। इस दौरान सीएम मान ने रवनीत बिट्टू, तरुन चुघ, मनप्रीत बादल, सुनील जाखड़ और कैप्टन अमरिंदर को कहा कि वह अब या तो पंजाब के लिए हक में खड़े हो या फिर इस्तीफे दें। उन्होंने कहा कि अब पंजाब से अतिरिक्त पानी की एक बूंद दूसरे राज्यों को नहीं दी जाएंगी।
सीएम मान ने कहा कि पहले एसवाईएल का मुद्दा गरमया जाता था, लेकिन अब मुद्दे को हमारी सरकार ने खत्म किया। उन्होंने कहा कि अब एसवाईएल का मुद्दा क्यों नहीं उठता। दूसरी ओर मंत्री हरजोत बैंस का कहना है कि पंजाब के पानी की एक भी बूंद हरियाणा को नहीं देंगे। वहीं मौके पर पहुंचे सीएम भगवंत मान का कहना है कि फाइनल फैसला पंजाब ही लेगा। हम अपना पानी नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पास बूंद-बूंद का हिसाब है। हरियाणा 21 मई के बाद पानी ले ले। अभी पानी नहीं दे सकते हैं क्योंक पंजाब में धान का सीजन है। इसलिए हमें एक-एक बूंद का हिसाब रखना पड़ रहा है। पानी जमीन में 6-6 फीट नीचे जा चुका है। हमारे पास डैम में पानी की कमी है।
सीएम मान ने आगे कहा कि बीबीएमबी ने गुंडागर्दी की है। उन्होंने कहा कि आज शाम सर्वदलीय की मीटिंग बुलाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा सत्र भी बुलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया है। पंजाब के बीजेपी नेता अपना स्टैंड बनाएं। उन्हेंने रवनीत बिट्टू पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ वीडियो बनाने से कुछ नहीं होगा जाकर बात करो। ऐसे वीडियो में कह देना कि हम पानी नहीं देंगे इससे कुछ नहीं होगा। सीएम मान ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को भी घेरा। उन्होंने कहा कि अब कहां गए कैप्टन अमरिंदर जो खुद को पानी का रक्षक कहते थे। अब क्यों नहीं पानी की रक्षा कर रहें।