तरनतारनः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सूबे स्तर के कार्यक्रम के दौरान पूर्व CPS हरमीत सिंह संधू को विधानसभा हलका तरनतारन का प्रतिनिधि घोषित किया। उन्होंने कहा कि आमतौर पर पार्टियां अपने पसंदीदा प्रतिनिधियों को मैदान में उतारती हैं, लेकिन हमने हलके के लोगों की पसंद को मैदान में उतारा है। तरनतारन से 3 बार विधायक रहे हरमीत सिंह संधू को अगस्त महीने में हलका इंचार्ज बनाया गया था। मुख्यमंत्री मान ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि वह तरनतारन के लोगों को नई सड़कों के साथ नया विधायक दे रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह उम्मीदवार का ख्याल रखें और सम्मान भी करें। संधू की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाए।

जब भी मुझे बुलाओगे, मैं चुनाव प्रचार के लिए आ जाऊँगा। याद रहे कि शिरोमणि अकाली दल ने सुखविंदर कौर रंधावा और भाजपा ने हरजीत सिंह संधू को पहले ही प्रतिनिधि घोषित किया हुआ है। मुख्यमंत्री मान ने हरमीत सिंह संधू की पीठ थपथपाते हुए कहा कि अब मजबूत हो जाओ। डेरा बाबा नानक, गिदड़बाहा, चबेवाल, जालंधर और लुधियाना जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों की चुनावी लड़ाई में हरमीत सिंह संधू की जीत सुनिश्चित करके आम आदमी पार्टी नया रिकॉर्ड बनाएगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब भर की लिंक सड़कों की मरम्मत और अपग्रेडेशन का काम शुरू कराते हुए बताया कि पंजाब में 19,492 किलोमीटर सड़कों पर 3,425 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इन सड़कों की देखभाल का काम संबंधित ठेकेदार पाँच वर्षों तक करेगा। तरनतारन के कस्बा झब्बाल में सूबे स्तर के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ये विकास कार्य उनके द्वारा दिए गए टैक्स के पैसों से हो रहे हैं। मान ने कहा कि पंजाब के विकास के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं है। आम आदमी पार्टी की नीति और नीयत के कारण ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति आ रही है।