अमृतसरः अजनाला को आज बड़ी शैक्षिक सौगात मिली, जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सरकारी डिग्री/वोकेशनल कॉलेज का नींव रखा। इस कॉलेज के बनने से सीमावर्ती इलाकों के युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने का नया अवसर मिलेगा और उन्हें दूर-दराज के शहरों की ओर जाने की परेशानी से राहत मिलेगी। रैली के दौरान स्थानीय लोगों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इलाके में कॉलेज की बहुत लंबे समय से जरूरत थी। मंडी प्रधान राजबीर सिंह ने कहा कि पहले बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता था, जिसके कारण कई युवा उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे।
अब कॉलेज खुलने से लगभग 60 गांवों के विद्यार्थियों को सीधे लाभ मिलेगा और युवा पढ़-लिख कर नौकरी योग्य बन सकेंगे। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य को आधार बनाकर जो वादे किए थे, वे आज पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह ढालीवाल के प्रयासों से यह मांग मुख्यमंत्री तक पहुंची और आज बकरोड़ गांव में लगभग 15 एकड़ जमीन पर करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से डिग्री कॉलेज की नींव रखी गई।
इस मौके पर अजनाला से विधायक कुलदीप सिंह ढालीवाल ने कहा कि यह कॉलेज अजनाला और सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं के लिए ऐतिहासिक तोहफा है। उन्होंने बताया कि यह मांग लगभग 75 वर्षों से लटकी हुई थी, जो आज पूरी हो गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद सीमावर्ती किसानों की जमीन से संबंधित मुद्दा भी हल हो गया है। सरकार का मानना है कि अच्छी शिक्षा से सीमावर्ती क्षेत्रों के युवा तरक्की कर के पंजाब के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।