गुरदासपुरः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दीनानगर पहुंचे। जहां उन्होंने दीनानगर में नए शुगर मिल प्रोजेक्ट की शुरुआत की। 1987 में इस कोऑपरेटिव शुगर मिल की क्षमता 2,000 टन से बढ़ाकर 5,000 टन की जा रही है। सीएम मान ने कहा कि मिल में अत्याधुनिक मशीनरी, सल्फर-रहित रिफाइंड शुगर प्लांट और 28.5 MW पावर प्लांट लगाया जाएगा। जहां पहले 2,850 गन्ना किसानों से खरीद होती थी, अब यह संख्या बढ़कर 7,025 किसानों तक पहुंच जाएगी और उन्हें इसका लाभ मिलेगा।
सीएम मान ने कहा कि मिल में लगे पावर प्लांट से 20 MW बिजली PSPCL को बेचकर 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी। सीएम मान ने कहा कि इस मिल से तीन गुणा किसानों की गिनती में बढ़ौतरी होगी। ऐसे में किसानों को ट्रांसपोर्ट के खर्चे की बचत होगी। आम चीनी से इस चीनी का 100 से 150 रुपए दाम अधिक रहेगा। इस मिल में होटलों में मिलने वाले शुगर पाउच भी शुरू किए जा रहे है। सीएम मान ने कहा कि 416 से गन्ने के रेट फिक्स किया गया है, जोकि देश में सभी राज्यों से अधिक है।
उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में सभी मिले शुरू हो जाएगी। वहीं किसानों की केंद्र को लेकर मांगों पर सीएम मान ने कहा कि वह मांगे अभी भी जारी है। लेकिन पंजाब द्वारा किसानों की मांगों को लगातार पूरा किया जा रहा है। जिसमें बिजली की आपूर्ति, मंडियों में धान की खरीद सहित अन्य मांगों को लगातार पूरा किया जा रहा है। उन्होेंने कहाकि केंद्र को किसानों की एमएसपी द्वारा ध्यान देना चाहिए। वहीं भाजपा द्वारा अवैध माइनिंग को लेकर कहाकि जिसने कमी निकालनी है वह निकलता ही रहता है।
अश्वनी शर्मा को लेकर कहा कि वह फोटो करके अपनी राजनीति चमकाने चाहते है और वह केंद्र के मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाकर राजनीति चमका रहे है। उन्होंने कहा कि अश्वनी शर्मा पंजाब का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहाकि अश्वनी शर्मा पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे कि उन्होंने 12 सालों में कितनी प्रेस वार्ता की है। उन्होंने कहा कि वह पहले पीएम मोदी को प्रेस वार्ता करने की आदत डाले और उसके बाद वह पंजाब के मुद्दों को लेकर बात करें।