गुरदासपुरः आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। लगभग हर सड़क पर पानी ही पानी नजर आया। गीता भवन रोड, बिज मार्केट, हनुमान चौक, अंडरब्रिज, कबूतरी गेट, सदर बाजार, जेल रोड और टिबड़ी रोड पर कई फुट पानी जमा हो गया। पानी की निकासी न होने के कारण शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई सरकारी इमारतें और कार्यालय भी पानी में डूब गए। हालांकि, बारिश में जेल रोड स्थित बिजली बोर्ड की पावर कॉलोनी, बीडीपीओ कार्यालय और नहर व बाग का कार्यालय शामिल रहा।
आपको बता दें कि देर रात से ही हल्की बारिश शुरू हो गई थी जो सुबह काफी तेज हो गई और सुबह 5 बजे से करीब 6:30 बजे तक डेढ़ घंटे तक तेज बारिश हुई जिससे शहर के सभी बाजारों में पानी भर गया। वहीं, पानी निकासी न होने के कारण दुकानदार ऋषि कांत, जॉनी और राजिंदर सिंह समय पर अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं, जिन्होंने नगर परिषद के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर पानी खड़ा होने के चलते ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं जिससे उन्हें मंदी का सामना करना पड़ रहा है।