लुधियानाः जिले के साहनेवाल रोड पर स्थित स्पोर्ट्स किंग फैक्टरी के जीएम पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल, महिला काल्पनिक नाम मंजू ने फैक्टरी के जीएम प्रदीप मिश्रा पर दुष्कर्म के आरोप लगाए है। सिविल अस्पताल में महिला ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वह विवाहित है और उसका पति के साथ विवाद चल रहा है। वह लुधियाना अपनी दादी के पास शिमलापुरी में रह रही है। जहां उसने अपने कजिन भाई से नौकरी के लिए कहा था। इस दौरान भाई ने उसे स्पोर्ट्स किंग के जीएम प्रदीप मिश्रा का नंबर दिया था।
Read in English:
Ludhiana Factory GM Booked on Rape Charges After Woman’s Complaint
जिसके बाद वह वहां पर नौकरी के लिए गई। इस दौरान जनरल मैनेजर प्रदीप मिश्रा ने नौकरी के लिए उसे साहनेवाल रोड पर बने एक प्राइवेट होटल में उससे इंटरव्यू के लिए बुलाया। जहां उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब उसे होश आई, तो उसे पैसे देकर और मामले को दबाने के लिए कहा। इस दौरान जीएम ने उसे मामले को दबाने के लिए आश्वासन दिया और कहा कि उसे आने वाले समय में बहुत सारी सुख-सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस दौरान उसे कुछ नगदी दी और जल्द एक लाख रुपए की सैलेरी देने की बात कही। लड़की ने बताया कि उसके बाद उसे ऑटो करवा कर फिरोजपुर रोड पर छोड़ दिया गया। उसने यह भी कहा कि उसके बाद वह अपने रिश्तेदारों को बुलाकर लुधियाना सिविल अस्पताल पहुंची, जहां मौके पर पुलिस ने उसके बयानों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने कहा कि उसकी शादी को 6 साल हो गए है। इस घटना को लेकर पीड़िता ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
