लुधियानाः जिले के खन्ना में एक कार बेकाबू होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और रेलिंग से टकरा गई, जिससे 4 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति द्वारा अचानक सड़क पार करने की कोशिश करने के चलते हादसा हुआ है। घटना अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर खन्ना में बीती रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी देते वर्ना कार के ड्राइवर गुरदीप सिंह निवासी पटियाला ने बताया कि उनके चाचा व टैक्सी ड्राइवर अब्दुल दिल्ली से कश्मीर जा रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति सड़क पार करने के लिए अचानक सामने आ गया जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार फुटपाथ पर चढ़ते हुए रेलिंग से टकरा गई।
इस दौरान गाड़ी की स्पीट कम होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया, परन्तु गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सभी घायलों को खन्ना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत स्थिर है। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।