फिरोजपुरः जिले फिरोजपुर के गांव झोख हरिहर के पास शादी से लौट रहे एनआरआई की कार झोख हरिहर नहर में जा गिरी। घटना के दौरान कार में 2 लोग सवार थे। गाड़ी देखकर नहीं लगता कि किसी की जान बची होंगी, लेकिन जब भगवान का हाथ सिर पर होता है तो फिर सब कुछ मुमकिन है।
नहर में कार गिरने के बाद गनीमत यह रही कि वहां से गुजर रहे राहगीरों ने गाड़ी सवार दोनों को पानी से बाहर निकाला। लेकिन कार अभी भी नहर में तैरती हुई दिखाई दे रही है। कार मालिक ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब सामने अचानक एक पशु आ गया और उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाया तो कार अपना संतुलन खो बैठी और नहर में जा गिरी। उस समय लोगों को लगा कि कार सवारों की जान नहीं बची होगी, लेकिन कार सवार दोनों की किस्मत अच्छी रही।
दरअसल, कार की शीशा खोलकर दोनों कार के ऊपर आ गए और पास से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला, जिससे उनकी जान बच गई। इसके बाद परिवार में इतना डर का माहौल पाया जा रहा है कि अब वह कार में बैठने से भी डर रहे हैं।