गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक से फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां गांव निक्की निकोसर के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए, जिससे कार चालक की जान बच गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कार चालक की पत्नी और उसके रिश्तेदार ने बताया कि मनदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह गांव चमियारी, जिला अमृतसर का रहने वाला है। वह स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर अपनी पत्नी और बच्चों को दीनानगर में स्थित ससुराल जा रहा था कि जब गाड़ी निक्की निकोसरा गांव के पास पहुंची तो अचानक गाड़ी का अगला टायर फट गया और गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में गाड़ी के एयर बैग खुल गए, जिससे कार चालक की जान बच गई। घटना में चालक को मामूली चोटें आईं। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को इलाज के लिए मजीठे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।