होशियारपुरः हिमाचल में भारी बारिश से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में बारिश और बाढ़ से भारी नुक्सान हुआ है। वहीं कईयों को अपनी संपति के साथ-साथ अपनी जान से भी हाथ धोने पड़े। अब हिमाचल की बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। पंजाब की सभी नहरें और नदियां उफान पर हैं। नहरी इलाकों के पास रहने वाले लोग डर के माहौल में है।
Punjab News: Road पार करते पानी के तेज बहाव में डूबी Car, देखें वीडियोhttps://t.co/8EOIgPhTwE#SSCProtest2025 #Rajinikanth #అన్నదాతసుఖీభవ pic.twitter.com/bhoSX8iZOe
— Encounter India (@Encounter_India) August 3, 2025
वहीं होशियारपुर जिले की सभी नहरों और नदियों भी आज सुबह से लबा-लब भरी हुईं नजर आईं। कई इलाकों में भी पानी भरा हुआ है और लोगों के घरों में भी दरारे आ गई हैं। होशियारपुर से सटे गांव रोपोवाल की नहर भी पूरी तरह भरी हुई। जहां से कभी लोग आसानी से अपनी गाड़ियां निकाल लेते थे, वहां पर पानी पुरी तरह भर गया। इस दौरान एक व्यक्ति जो पानी का अंदाजा न लगा सका इस नहर के बहाव में गाड़ी सहित फंस गया।
हालांकि, ड्राइवर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन उसकी कार पानी में बह गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जहां, कुछ स्थानीय लोग कार चालक को अगाह करते हैं कि वह गाड़ी न निकाले, लेकिन वह सभी की बातें अनसुनी करते हुए अपनी कार को पानी में उतार देता है। फिर देखते ही देखते गाड़ी पानी में बह जाती है और गहराइयों में समा जाती है। ड्राइवर मौके पर कूद गया और उसकी जान बच गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में कोई बच्चा या महिला नहीं थी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।