श्री मुक्तसर साहिब: मुक्तसर-कोटकपुरा रोड पर आज एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार पूरी तरह जल गई जबकि कार चालक बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार कार चालक सुखबीर सिंह, जो कोटकपुरा से मुक्तसर की ओर आ रहा था, जब गाँव झबेलवाली के पास मुक्तसर-कोटकपुरा रोड पर था तब अचानक उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे एक टाहली के पेड़ से टकरा गई।
पेड़ से ट-क्कर के बाद धूं-धूं-कर ज-ली कार#CarCaughtFire #HitTree #BreakingNews #RoadAccident #LocalNews #EmergencyAlert #VehicleBurnt #SafetyConcern #Encounternews pic.twitter.com/NczcrAvmqy
— Encounter India (@Encounter_India) January 24, 2026
इस दौरान कार में आग लग गई। कार सवार ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार कार सीएनजी गैस पर थी। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए जिन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, पर आग इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह जल गई।