होशियारपुर: पिछले दिनों 5 वर्षीय हरवीर सिंह की एक प्रवासी मजदूर के द्वारा अगवा करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद पूरे पंजाब के लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों के द्वारा दोषियों को फांसी की सजा देने की भी मांग की जा रही है। इसके साथ ही अब प्रवासी मजदूरों को पंजाब से बाहर निकालने की मांगें लगातार सामने आ रही है।
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पीड़ित परिवार के पास दुख जताने के लिए कई सीनियर हस्तियां पिंड भाणोकी में पहुंची। इसी बीच पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह भी परिवार के साथ दुख साझा करने पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, हल्का इंचार्ज हरजी मान, डिप्टी कमिश्नर डॉ. अक्षिता गुप्ता, मेयर राम पाल उप्पल, चेयरमैन जर्नेल नंगल समेत कई प्रमुख लोग भी परिवार से मिलने के लिए पहुंचे।
इन सभी ने परिवार के साथ शोक व्यक्त किया और बच्चे की मौत को एक बेहद अपूर्णीय क्षति बताया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस घटना ने पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया है। पंजाब सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है और हर तरह से उनका साथ देगी।
दूसरी ओर सभी गांव निवासियों ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से यह मांग की है कि ऐसे दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आगे से कोई इस तरह का कदम उठाने का साहस न कर पाए।