लुधियानाः गुरजीत सिंह गिल के मार्कीट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त होने के अवसर पर उनकी ताजपोशी समारोह में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया पहुंचे। उन्होंने इस दौरान गिल परिवार को बधाई दी और साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल का भी धन्यावाद किया कि उन्होंने एक मेहनती और इमानदार व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है।
इस दौरान उन्होंने राजा वडिंग पर भी निशाना साधा। राजा वडिंग द्वारा दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि युवाओं को सिंथेटिक ड्रग्स की जगह रिवायती नशा जैसे अफीम, भुक्की व अन्य चीजें दी जा सकती है, के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये कहा कि समझदारी है कि युवाओं को एक नशे से हटाकर दूसरे नशे पर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यही एजेंडा है कि युवाओं को नशे से बाहर लाकर उन्हें रोजगार दिया जाए, ताकि वह अच्छी जिंदगी जी सकें। वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार नशा तस्करों पर इसी तरह कड़ी कार्रवाई करते रहेंगे।