तरनतारनः बाढ़ से प्रभावित इलाकों में जहां लोग ही नहीं, बल्कि पशु भी संकट का सामना कर रहे हैं, वहीं पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर खुद आगे आकर मदद कर रहे हैं। उन्होंने तरनतारन इलाके में पशुओं के लिए चारे की भारी कमी को देखते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली में चारा लादकर खुद बांटा। पिछले 15 दिनों से लगातार भुल्लर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं, और लोगों को हर संभव सहायता पहुंचा रहे हैं। चाहे वह राशन हो, दवाइयां, या फिर पशुओं के लिए चारा। वहीं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और हरभजन सिंह ईटीओ ने बारिश में हरिके हथाड़ क्षेत्र और गांव मरड़ का किया दौरा।
इस मुश्किल समय में प्रसिद्ध पंजाबी गायक रेशम सिंह अनमोल ने भी बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन वितरण कर मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की है। उन्होंने स्वयं लोगों के बीच पहुंचकर ज़रूरी सामान बांटा और यह संदेश दिया कि इस संकट की घड़ी में हर एक मददगार हाथ जरूरी है।