गुरदासपुर: शहर के एक व्यापारी की बेटी पिछले 3 दिनों से लापता है। मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय बच्ची घर से कॉलेज गई थी और जिसके बाद कॉलेज से वह ई-रिक्शा में चली गई थी, लेकिन वह संदिग्ध परिस्थितियों में हनुमान चौक से गायब हो गई। कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में वह सोमवार सुबह 11:30 बजे कॉलेज से निकलती और ई-रिक्शा में सवार होती दिखाई दे रही है। वह हनुमान चौक तक विभिन्न कैमरों में एक ई-रिक्शा में बैठी दिखाई देती है, लेकिन घर नहीं पहुंची। अब तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है।
लड़की के परिवार के सदस्यों ने लोगों से बच्ची को ढूंढने की अपील की है। लड़की के पिता पुनीत राय और मां जानवी राय ने बताया कि उनकी बेटी प्रगति स्थानीय गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती है। वह सोमवार सुबह 11:30 बजे ई-रिक्शा पर कॉलेज से निकली और उसी ई-रिक्शा पर हनुमान चौक पहुंची, लेकिन उसके बाद कहीं भी दिखाई नहीं दी। सीसीटीवी कैमरे में वह हनुमान चौक तक ई-रिक्शा में बैठी दिखाई दे रही है।
उन्होंने बताया कि उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं था। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। थाना सिटी के एसएचओ दविंदर प्रकाश ने कहा कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसके पोस्टर भी जारी किए गए हैं। लड़की बालिग है और जब तक वह नहीं मिलती, मामला दर्ज नहीं किया जा सकता। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।