लुधियानाः जिले में क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक गिरोह को काबू किया है। मामले की जानकारी देते पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि बसंत सिटी के मालिक अमित कुमार का पुराने बिजनेस पार्टनर प्रॉपर्टी कारोबारी प्रेम सिंह के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद अमित ने अपने पार्टनर की 3 लाख रुपये की सुपारी दी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अमित पहले एक से दो बार जेल जा चुका है।
जहां जेल में सिमरन उर्फ बग्गा के साथ मुलाकात हुई। बग्गे पर 3 मामले दर्ज है और वह नशेड़ी है। अमित जमानत होने के बाद जेल से बाहर आ गया। जिसके बाद अमित ने 70 हजार रुपए देकर उसकी बेल करवाई। जिसके बाद उसे 3 साथियों को अमित ने प्रेम की 3 लाख रुपए में सुपारी दी, लेकिन पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया और वारादात को नाकाम कर दिया। इस घटना में आरोपियों ने प्रेम सिंह की गाड़ी से रेकी भी की गई। इस मामले में बाला, लक्खा और कृष्ण के साथ मिलकर बग्गे ने रेकी की। तीनों आरोपी सीआरपी कालोनी के रहने वाले है और तीनों के कब्जे से 2 कंट्रीमेड पिस्टल और 2 दात बरामद किए गए। आरोपियों ने 3 से 4 बार प्रेम सिंह की रेकी की।
जिसके बाद प्रेम सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि अमित ने आरोपियों को हथियारों के लिए पैसे दिए थे। आरोपियों के खिलाफ 13 मामले दर्ज है। जांच में सामने आया है कि स्विफ्ट गाड़ी के जरिए पिछले 15 दिन से रेकी कर रहे थे और दो से तीन दिनों में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना था। जांच में सामने आया है कि प्रॉपर्टी को लेकर दोनों पार्टनर में विवाद चल रहा था। आरोपियों के कब्जे से 2.70 लाख रुपए रिकवर कर लिए गए है। आरोपियों से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।