गुरदासपुरः बटाला के एसएल बावा कॉलेज और डीएवी सेंट्री स्कूल के बाहर गोलियां चलने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 4 लोगों ने पहले एक युवक की पिटाई की और उसके बाद उन्होंने उस पर गोलियां चला दीं। गनीमत यह रही कि घटना में उसे गोली नहीं लगी और वह मौके से भागने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पुहंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए साजन अग्रवाल ने बताया कि उन्हें मैडम ने बताया कि बाहर गोलियां चल रही है। इस दौरान एक युवक कोठी में घुस गया। जब उन्होंने उससे कोठी में घुसने का कारण पूछा तो उसने बताया कि हमलावारों द्वारा उस पर गोलियां चलाई जा रही है, जिसके चलते वह जान बचाने के छिपा है। साजन ने कहा कि घटना स्थल से गोली के खोल बरामद हुए है। इस घटना को लेकर स्कूल आ रहे पेरेंट्स में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना के दौरान स्कूल में छुट्टी हो गई थी। ऐसे में बड़ी घटना हो सकती थी। बताया जा रहा हैकि 3 से 4 फायर किए गए।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि एसएल बावा कॉलेज के बाहर फायरिंग हुई है। पटका बांधे हुए युवक पर अज्ञात हमलावारों द्वारा फायरिंग की गई। उन्होंने कहाकि दोनों पक्षों की जांच की जा रही है। घटना के बाद दोनों फरार हो गए।
वहीं दूसरी ओर रिक्शा चालक रघुबीर सिंह ने कहा कि वह अक्सर स्कूल से बच्चों को लेने के लिए यहीं खड़ा रहता है। रघुबीर ने कहा कि हमलावारों ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा। जिसके बाद उन्होंने सीधे फायर करने शुरू कर दिए। घटना में एक ने मुंह बांधा हुआ था और अन्य 3 युवक के चेहरे साफ दिखाई दे रहे थे।