बटाला: दिवाली से पहले एक बार फिर फायरिंग शहर मे गोलिया चलने की खबर है। डेरा बाबा नानक रोड पर मल्ला मार्केट इलाके में आज शाम उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक दुकान पर हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई।
जानकारी के अनुसार ‘मैजिक टच सैलून’ नामक दुकान के शीशे वाले गेट पर गोलियाँ लगीं है । हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि गोलियाँ किसने और क्यों चलाईं। स्थानीय लोगों व सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति घायल भी बताया जा रहा है। दूसरी ओर थाना सिविल लाइन की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है।