लुधियानाः पंजाब पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों और गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते आज सुबह तड़के 3 बजे समराला बाईपास के गांव बौंदली के बंद पड़े ईंटों के भट्ठे के पास लूट के मामले में 2 आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किए गए रिवाल्वर की बरामदगी के समय पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। आरोपियों द्वारा बरामदगी करवाई गई रिवाल्वर पुलिस के एसएचओ से छीनने की कोशिश की गई, जिसमें आरोपी सतनाम सिंह के पैर में गोली लग गई। दोनों आरोपी काबू कर लिए गए।
झड़प के दौरान समराला पुलिस के एसएचओ को चोटें आईं। घायल आरोपी को समराला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जिला खन्ना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पवनजीत सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले समराला के गांव दियालपुरा के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लुटेरों ने तीन प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चलाईं, मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए और एक प्रवासी मजदूर को दो गोलियां लगीं, जिसे चंडीगढ़ के अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में समराला पुलिस जिला खन्ना के एसएसपी द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया था, जिनकी ओर से गंभीरता से पूछताछ चल रही थी। इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी उम्र 19 से 20 साल है, और एक आरोपी सोहाना की छप्पड़ में रहने वाला था, जबकि दूसरा अमृतसर के पास का निवासी था। आज सुबह तड़के 3 बजे पुलिस द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान समराला पुलिस के एसएचओ पवित्र सिंह जब आरोपियों से रिवाल्वर की बरामदगी कराने ले गए, तो छुपाए गए रिवाल्वर का स्थान समराला बाईपास के गांव बौंदली के पास बंद पड़े ईंटों के भट्ठे के पास पहुंचा।
उसके बाद जब आरोपियों ने रिवाल्वर की बरामदगी करवाई, तो उन्होंने चालाकी से अपनी रिवाल्वर समराला पुलिस के एसएचओ से छीनने की कोशिश की, और इस दौरान गोली आरोपी सतनाम सिंह के पैर में लग गई। इस सूचना के बारे में जब पुलिस जिला खन्ना को पता चला, तो पुलिस जिला खन्ना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। पुलिस ने यह भी बताया कि जब आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया, तब वे नशे में थे और निहंग के बाने में रहकर यह घटना को अंजाम दे रहे थे।