बरनालाः पंजाब में गैंगस्टरों और बदमाशों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज अल सुबह जिले के टल्लेवाल थाने की पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर के बीच फायरिंग हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ बरनाला-मोगा हाईवे पर गांव विधाता लिंक रोड पर नाकाबंदी के दौरान हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस और गैंगस्टर की ओर से गोलियां चलाईं।पुलिस ने इस मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर लवप्रीत सिंह उर्फ जंडो को गिरफ्तार कर लिया, जो सुखा धुंना गैंग से जुड़ा है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम बताया कि गिरफ्तार किया गया गैंगस्टर हत्या, जबरन वसूली और लूट सहित कई गंभीर मामलों में दोषी है। वहीं एक मामले में वह भगोड़ा भी चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर नाकाबंदी की गई थी। जब लवप्रीत ने पुलिस को देखा तो वह मोटरसाइकिल पर भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस पर गोलीबारी कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गैंगस्टर के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मुठभेड़ के दौरान एक गोली पुलिस की गाड़ी को भी लगी, लेकिन किसी पुलिसकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने गैंगस्टर से एक पिस्तौल भी बरामद की है। गिरफ्तारी के बाद लवप्रीत को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है और अन्य गैंग सदस्यों की तलाश कर रही है।