बटालाः गांव बोडे दी खुही के पास धार्मिक मेले में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। हमले में सरपंच सहित 4 लोग घायल हुए है। जानकारी अनुसार जैसे ही मेले के मुख्य आयोजक और आप के गांव के सरपंच साबा स्टेज से नीचे उतरे तो हमलावरों ने सरपंच पर हमला कर दिया। इस दौरान सरपंच साबा और तीन-चार अन्य लोग घायल हो गए।
#PunjabNews: धार्मिक मेले में चली गोलियां, सरपंच समेत 4 लोग घायल
news:https://t.co/i2MMUU4KUV #PunjabMelaFiring #SarpanchInjured #ReligiousFairViolence #GunshotsAtMela #BreakingPunjabNews pic.twitter.com/7JFv3RvjoF— Encounter India (@Encounter_India) June 30, 2025
जिसके बाद तुरंत घायलों को बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और वहीं कुछ की गंभीरता को देखते उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे एसएचओ सिविल लाइन निर्मल सिंह ने कहा कि गांव के सरपंच द्वारा यहां मेले का आयोजन किया जा रहा था। फायरिंग में सरपंच और तीन-चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों के बयान लिए जा रहे है उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमले के दौरान भगदड़ मच गई। जिससे कुछ लोग घायल हुए।