लुधियानाः डाबा रोड पर देर रात जमकर ईंट पत्थर बरसाए जाने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक के साथ मामूली विवाद को लेकर ऑटो चालक ने साथियों को बुलाकर सरेआम ईंट-पत्थरों से हमला किया। जिसके बाद इलाका निवासियों में देर रात दहशत का माहौल पाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक के आगे व्यक्ति ने ऑटो लगाया हुआ था, जिसके चलते जाम लग गया।
Punjab News: इस इलाके में मामूली बात को लेकर जमकर चले ईंट-पत्थर, लोगों में डर का माहौल #PunjabNews #encounternews pic.twitter.com/WenEsWgI4g
— Encounter India (@Encounter_India) August 19, 2024
इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और ऑटो चालक के घटना स्थल पर कुछ युवकों को बुलाकर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए ट्रैक्टर चालक संदीप ने कहा कि 33 फूटा रोड पर राखी के त्योहार के कारण दुकानदारों ने बाहर स्टाल लगाए हुए थे। जिस कारण बाजार में जाम लग गया। संदीप मुताबिक उसकी ट्रैक्टर आगे एक ऑटो चालक खड़ा था। जाम लगने के कारण उसने ट्रैक्टर का हार्न बजाकर ऑटो आगे करने के लिए कहा।
इस दौरान गुस्से में आए ऑटो चालक ने उससे गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। संदीप मुताबिक उसने ऑटो चालक से हार्न बजाने के कारण माफी भी मांग ली। जिसके बाद मामला खत्म हो गया। घटना के कुछ देर बाद जब वह चक्कर लगाकर वापस घर जाने लगा तो ऑटो चालक अपने साथियों के साथ उसके घर तक पहुंचकर करीब 1 घंटे तक ईंट पत्थर बरसाए। संदीप मुताबिक ऑटो चालक को जानता नहीं है। संदीप ने कहा कि उसे जान का खतरा है। पीड़ित ने कहा कि ऐसे में ऑटो चालक उस पर दोबारा हमला कर सकता है, जिसके चलते वह आज सुबह थाने में पुलिस को घटना संबंधी शिकायत दर्ज करवाएंगा।