अमृतसरः श्री हरमंदिर साहिब में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने दरबार साहिब में गुरबाणी का मधुर कीर्तन सुना और सभी के कल्याण की कामना की। वहीं सनी देओल ने अमृतसर में ज्ञानी टी स्टॉल के मालिक की चाय का स्वाद चखा। गौरतलब है कि सनी देओल इन दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा के विभिन्न इलाकों में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमृतसर आकर दिल खुश हो गया। ज्ञानी की चाय तो बस, वाहेगुरु की मेहर है। सनी देओल अपने बेटे करण देओल के साथ अमृतसर में फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग कर रहे थे। आज ही वह शूटिंग खत्म करके मुंबई के लिए रवाना हुए। फिल्म लाहौर 1947 असगर वजाहत के चर्चित नाटक जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नई पर आधारित है, जो 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बना है।
गौर हो कि इस फिल्म को बनाने वाले आमिर खान हैं और इसे निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। फिल्म में प्रीति जिंटा और अभिमन्यु सिंह भी दिखाई देंगे। अमृतसर में फिल्म की शूटिंग खालसा कॉलेज, खासा और अटारी रेलवे स्टेशन पर की गई है। इस दौरान कई फैंस ने गोल्डन टेंपल और खालसा कॉलेज के बाहर उनसे मिलने की कोशिश की।