गुरदासपुरः कस्बा कलानौर के अंतर्गत आने वाले गांव हरीमांबाद में एक युवक का शव मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। उक्त युवक पिछले दिनी आई बाढ़ के दौरान लोगों की सेवा करने गए अपने 6 साथियों के साथ निकला था। इस दौरान विनय कुमार निवासी कलानौर लापता हो गया था। जिसकी काफी दिनों से तलाश की जा रही थी।
NDRF और सेना की टीमों ने भी युवक की काफी तालाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जब पूरे एक महीने बाद खेतों से पानी कम हुआ तो इस युवक का शव बरामद हुआ। इसके बाद गांव वालों ने इसके माता-पिता को मौके पर बुलाकर पहचान करवाई। मृतक युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैली और मृतक युवक का अंतिम संस्कार किया गया।
शहरवासियों ने कहा कि युवक विनय कुमार (उर्फ विक्रम) अपने साथियों के साथ गांव हरीमांबाद में बाढ़ के पानी के दौरान लोगों की सेवा करने गया था, लेकिन अचानक वह लापता हो गया जिसकी काफी तलाश की गई। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान सेवा करते हुए पानी में डूबने से इस युवक की मौत हुई है।
शहरवासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि इस परिवार की आर्थिक मदद की जाए क्योंकि यह परिवार बहुत गरीब है और मृतक युवक के पिता ड्राइवरी का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस युवक ने बाढ़ के दौरान लोगों की सेवा करते अपनी जान गवाई है, इसलिए सरकार को इस परिवार की सहायता करनी चाहिए।