होशियारपुरः गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव नैणवां के 9 दिनों से लापता युवक का शव टुकड़ों में जिला रूपड़ के गांव टपरीयां से बरामद हुआ। इस घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर फैल गई है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए चमन लाल, लखवीर सिंह, हरमेश सिंह और अन्य लोगों ने बताया कि मृतक भूपिंदर सिंह पुत्र जगजीवन सिंह पिछले महीने 25 तारीख से लापता था।
भूपिंदर के लापता होने की शिकायत थाना गढ़शंकर को दी गई थी और गांव तथा इलाके के युवकों द्वारा उसकी खोज की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मृतक का शव टुकड़ों में बरामद किया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक भूपिंदर सिंह की मोटरसाइकिल और शव अलग-अलग जगहों से बरामद किए गए हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि मृतक की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा उनके लड़के को खोजने में किसी भी प्रकार की मदद नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि शव बरामद होने के बाद वह थाना गढ़शंकर पहुंचे, जहां परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। गांव वासियों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह कस्बा झुग्गियों के अड्डे में धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। वहीं इस मामले में थाना गढ़शंकर के एएसएचओ जैपाल ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।